
सुल्तानगंज: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2025 को लेकर इस बार सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व रूप दिया गया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भागलपुर पुलिस प्रशासन ने मेला क्षेत्र में 9 अस्थायी थानों की स्थापना की है। प्रत्येक थाना क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती के साथ बाइक दस्ते और घुड़सवार पुलिस लगातार गश्त कर रहे हैं।
भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने बताया कि मेला क्षेत्र में सुरक्षा के लिए एसटीएफ की एक कंपनी भी तैनात की गई है, जो किसी भी अप्रिय घटना या आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई करेगी।
मुख्य सुरक्षा उपाय:
- 9 अस्थायी थाना – मेला क्षेत्र में हर प्रमुख बिंदु पर तैनाती।
- बाइक पेट्रोलिंग यूनिट – लगातार क्षेत्रीय गश्त।
- घुड़सवार पुलिस बल – भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में त्वरित मूवमेंट के लिए।
- एसटीएफ की तैनाती – संवेदनशील स्थानों पर विशेष सुरक्षा।
- सादे लिवास में पुलिसकर्मी – भीड़ में रहकर हर गतिविधि पर पैनी नजर।
- 24×7 नियंत्रण कक्ष – सुल्तानगंज में पूरी तरह सक्रिय और तकनीकी निगरानी से लैस।
वरीय पुलिस अधीक्षक का बयान:
“श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मेला क्षेत्र में चौबीसों घंटे निगरानी रखी जा रही है ताकि श्रावणी मेला शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से सम्पन्न हो।“
— हृदय कांत, वरीय पुलिस अधीक्षक, भागलपुर
पुलिस प्रशासन की सख्त निगरानी और सुनियोजित व्यवस्था से श्रद्धालुओं में भी विश्वास और सुरक्षा की भावना देखी जा रही है। प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।