
भागलपुर: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2025 को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। इसी क्रम में भागलपुर नगर निगम की महापौर डॉ वसुंधरा लाल ने शनिवार को कांवरिया पथ का गहन निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और स्वच्छता को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा करना था।
निरीक्षण के दौरान महापौर ने प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति, पुलिस बल की तैनाती और आपातकालीन चिकित्सा सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कांवरिया पथ पर भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए और अपर्याप्त सुविधाओं को तुरंत दुरुस्त किया जाए।
महापौर महोदया ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से बातचीत करते हुए कहा,
“हमारा प्रमुख लक्ष्य यह है कि श्रावणी मेले में आने वाले हर श्रद्धालु को सुरक्षित, स्वच्छ और श्रद्धायुक्त वातावरण मिले। प्रशासन पूरी तरह तत्पर है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
उन्होंने कांवर पथ की नियमित सफाई, ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव और पेयजल टैंकर की तैनाती को लेकर नगर निगम को सख्त निर्देश दिए। महापौर ने नगर निगम कार्यालय वेश्म में नगर आयुक्त महोदय के साथ बैठक कर निरीक्षण में देखी गई सभी आवश्यक बातों को साझा किया और उनकी त्वरित पूर्ति के लिए दिशा-निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर उप महापौर डॉ सलाउद्दीन अहसन, पार्षदगण संजय कुमार सिन्हा, पंकज कुमार गुप्ता, अमित कुमार, पार्षद प्रतिनिधिगण, नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
महापौर महोदया ने आम जनता से भी अपील की कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और श्रावणी मेले को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित बनाने में सहयोग करें। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जिला प्रशासन और नगर निगम मिलकर मेले को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।