
भागलपुर (सुल्तानगंज): सावन माह की दूसरी सोमवारी को लेकर रविवार को अजगैबीनाथ धाम में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। रिमझिम बारिश के बीच भी लाखों कांवरियों ने उत्तरवाहिनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। वहीं, हजारों डाक बम “बोल बम” के जयकारों के साथ बाबा धाम देवघर स्थित वैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हुए।
शनिवार देर रात से शुरू हुई मूसलधार बारिश के बावजूद कांवरियों की आस्था में कोई कमी नहीं आई। भक्तों ने गंगा में स्नान कर स्थानीय पुरोहितों से विधिवत गंगाजल का संकल्प कराया और फिर कांवर लेकर पदयात्रा या वाहन से बैद्यनाथ धाम के लिए प्रस्थान किया।
सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम:
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने अजगैबीनाथ मंदिर, गंगा घाट और कांवरिया पथ पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था लागू की थी। जगह-जगह सुरक्षाकर्मी तैनात थे और श्रद्धालुओं को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए विशेष निगरानी रखी जा रही थी।
नगर परिषद की ओर से सफाई अभियान:
नगर परिषद सुल्तानगंज द्वारा गंगा घाट से लेकर पूरे शहर में सफाई अभियान चलाया गया। कांवरियों को स्वच्छ वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से लगातार साफ-सफाई और जल निकासी की व्यवस्था की जा रही है।