
भागलपुर/सुल्तानगंज: सावन की अंतिम सोमवारी पर रविवार को सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ धाम श्रद्धा, भक्ति और उत्साह से सराबोर हो उठा। बिहार, झारखंड, नेपाल, बंगाल और छत्तीसगढ़ से आए लाखों कांवरियों एवं डाक बमों ने मूसलधार बारिश के बीच उत्तरवाहिनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। “हर हर महादेव”, “बोल बम” के जयकारों से सम्पूर्ण नगरी गुंजायमान हो उठी।
सुबह से ही गंगा घाट पर कांवरियों की भारी भीड़ उमड़ने लगी थी। श्रद्धालु भक्त गंगा जल भरकर बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर के लिए पैदल व वाहनों से रवाना हुए। यह धार्मिक यात्रा आस्था, साधना और संकल्प का अद्भुत संगम बन गई।
सुरक्षा और स्वच्छता पर विशेष जोर
सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखा। गंगा घाट से लेकर कच्ची कांवर पथ तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, अंचलाधिकारी रवि कुमार और वीडियो संजीव कुमार स्वयं सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते नजर आए।
वहीं, नगर परिषद सुल्तानगंज द्वारा पूरे नगर और घाट क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया। कांवरियों और डाक बमों में भारी उत्साह और धार्मिक ऊर्जा देखने को मिली।