
भागलपुर: सावन के पवित्र महीने में बाबा भोलेनाथ के प्रति अटूट श्रद्धा की एक अनोखी मिसाल भागलपुर से सामने आई है। जिले के एक भक्तों की टोली पिछले 15 वर्षों से लगातार हर साल बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर के लिए 110 किलोमीटर की पदयात्रा करती आ रही है।
हर वर्ष ये भक्त अलग-अलग मनोकामनाओं के साथ यात्रा करते हैं, लेकिन इस बार उनकी प्रार्थना पूरी तरह सामूहिक और जनहित से जुड़ी है — माँ गंगा शांत हो जाए।
गौरतलब है कि इन दिनों गंगा नदी के विकराल रूप ने जिले में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। कई गाँवों का शहर से संपर्क टूट चुका है, खेत-खलिहान डूब चुके हैं और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। ऐसे में इन शिवभक्तों ने अपनी व्यक्तिगत इच्छाओं को त्यागकर, सिर्फ जनकल्याण की भावना के साथ बाबा भोलेनाथ से जिले के लिए राहत की याचना करने का संकल्प लिया है।
इनका कहना है – “हर बार बाबा हमारी व्यक्तिगत मनोकामनाएं पूरी करते हैं, लेकिन इस बार हम सबकी एक ही सामूहिक प्रार्थना है कि माँ गंगा का रौद्र रूप शांत हो जाए।”
श्रद्धा और आस्था से लबरेज यह टोली 110 किलोमीटर की कठिन यात्रा तय कर रही है, ताकि पूरे जिले में शांति और सुख-समृद्धि की कामना बाबा से की जा सके।