
भागलपुर: श्रावण मास की अंतिम सोमवारी पर भागलपुर शहर भक्ति और सेवा के भाव से सराबोर हो उठा। इसी क्रम में शिव शक्ति परिवार द्वारा व्यवहार न्यायालय गेट के पास डाक कावड़ियों की सेवा के लिए एक विशेष सेवा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में शिवभक्तों के लिए शीतल पेयजल, शरबत, फल, ग्लूकोज, दवाइयाँ और प्राथमिक उपचार की समुचित व्यवस्था की गई थी। शिव शक्ति परिवार के सदस्यों ने श्रद्धा और समर्पण के साथ कांवड़ियों की सेवा की, उन्हें राहत पहुँचाने का हर संभव प्रयास किया।
सेवा शिविर में प्रमुख रूप से राजकुमार सिन्हा, बॉबी सिन्हा, नमन सहित संगठन के कई सदस्य सक्रिय रूप से मौजूद रहे और “बोल बम” के जयकारों के साथ शिविर का संचालन किया।
गौरतलब है कि ये सभी कांवड़िए डाक कावड़िए थे, जो पारंपरिक कांवड़ के बजाय पीठ पर जलपात्र बांधकर दौड़ते हुए बाबा बासुकीनाथ धाम की ओर प्रस्थान करते हैं। इनकी भक्ति, जोश और उत्साह ने पूरे वातावरण को शिवमय कर दिया।
इस सेवा शिविर ने न केवल थके-हारे कांवड़ियों को राहत दी, बल्कि समाज में सेवा, श्रद्धा और सामूहिक सहयोग की मिसाल भी पेश की।