
भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर और तेज बहाव से बाढ़ व कटाव की भयावह स्थिति बनी हुई है। कई घर नदी में समा गए हैं, लोग बेघर होकर अपना सामान समेटने में जुटे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई परिवार पिछले दो दिनों से भूखे हैं क्योंकि वे खाना बनाने की स्थिति में नहीं हैं।
विधायक का दौरा और तीखे बयान
रविवार को जदयू विधायक गोपाल मंडल हालात का जायजा लेने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से इस मुद्दे पर ठोस पहल न होने को लेकर क्षेत्र के सांसद अजय मंडल पर अप्रत्यक्ष निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद ने कटाव की समस्या संसद में सक्रिय रूप से नहीं उठाई और केवल औपचारिक उपस्थिति दर्ज कराते हैं।
इस दौरान विधायक ने जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव अपर्णा कुमारी और सांसद को लेकर भी अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया, जिसकी चर्चा क्षेत्र में तेज है।
भूख और राहत की कमी
गोपाल मंडल ने स्वीकार किया कि कई लोग भूखे हैं और राहत सामग्री पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंची है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सीओ मौके पर हैं और जल्द ही प्रभावित परिवारों के लिए प्लास्टिक शीट, चूड़ा और सुबह-शाम भोजन की व्यवस्था की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान विधायक एक परिवार के घर पहुंचे, जहां स्थानीय लोगों ने उन्हें सत्तू खिलाया। विधायक ने इसे स्वीकार किया और वहीं बैठकर खाया। यह घटना सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गई है।
स्थिति गंभीर, मांग तेज
प्रशासन का कहना है कि राहत सामग्री लगातार भेजी जा रही है और जल्द ही सभी प्रभावित परिवारों को अस्थायी आश्रय, भोजन और आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
फिलहाल, गंगा के कटाव से कई गांव पूरी तरह प्रभावित हैं और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं। स्थानीय लोग तटबंधों की मजबूती और स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं, क्योंकि अगर कटाव पर तुरंत काबू नहीं पाया गया तो आने वाले दिनों में स्थिति और गंभीर हो सकती है।