
Bhagalpur News: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत भागलपुर जिले में चुनावी प्रक्रिया अब निर्णायक चरण में प्रवेश कर चुकी है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 29 अक्टूबर 2025 को जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए ईवीएम (EVM) का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया जाएगा। यह प्रक्रिया प्रातः 11 बजे समीक्षा भवन सभागार, भागलपुर में संपन्न होगी।
भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली की अधिसूचना संख्या ECI/PN/316/2025 (दिनांक 06 अक्टूबर 2025) के अनुरूप बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 11 नवम्बर 2025 को होगा। इस चरण में भागलपुर जिले के सात विधानसभा क्षेत्र — 152-बिहपुर, 153-गोपालपुर, 154-पीरपैंती (अ.जा.), 155-कहलगांव, 156-भागलपुर, 157-सुल्तानगंज और 158-नाथनगर — शामिल हैं।
जिला प्रशासन के अनुसार, इन सभी क्षेत्रों के लिए पहला रेंडमाइजेशन 13 अक्टूबर 2025 को सफलतापूर्वक पूरा किया गया था। अब अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार, पटना के पत्रांक 4631 (दिनांक 17 अक्टूबर 2025) के निर्देश पर द्वितीय रेंडमाइजेशन आयोजित किया जा रहा है।
इस दौरान निर्वाचन से संबंधित वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी (EVM कोषांग), उप निर्वाचन पदाधिकारी, डीआईओ, एनआईसी भागलपुर तथा आईटी मैनेजर की उपस्थिति अनिवार्य होगी। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी तैयारियां समयपूर्व पूरी करें, ताकि यह प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी, निष्पक्ष और सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
जिला प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि ईवीएम रेंडमाइजेशन की पूरी प्रक्रिया वीडियो रिकॉर्डिंग और आयोग के निर्धारित मानकों के तहत की जाएगी।




