
सुल्तानगंज प्रखंड अंतर्गत गनगनिया पंचायत के फतेहपुर गंगा घाट पर बुधवार की सुबह गंगा स्नान के दौरान एक 16 वर्षीय किशोरी की डूबने से लापता हो जाने की दुखद घटना सामने आई है।
डूबी हुई किशोरी की पहचान निशा कुमारी, पिता आनंदी मंडल, निवासी डंगरा, जिला मुंगेर के रूप में की गई है। वह अपनी नानी के घर आई हुई थी और परिजनों के साथ गंगा स्नान के लिए घाट पर पहुंची थी, जहां लगभग सुबह 11 बजे यह हादसा हुआ।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और नाविक शंकर महलदार तथा एसडीआरएफ टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया। फिलहाल, गंगा नदी में किशोरी के शव की तलाश एसडीआरएफ की टीम व स्थानीय नाविकों के माध्यम से की जा रही है।
इस हृदयविदारक घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और ग्रामीणों में भी गहरा शोक व्याप्त है। प्रशासन की ओर से घटनास्थल पर निगरानी बढ़ा दी गई है और पूरे घटनाक्रम पर नजर रखी जा रही है।
सुरक्षा के मद्देनज़र, पुलिस द्वारा घाट क्षेत्र में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है, विशेषकर गहरे पानी में न जाने और बिना सुरक्षा उपायों के स्नान से बचने का आग्रह किया गया है।