रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) :आपदाओं से बचाव के लिए बांका एसडीआरएफ टीम प्रशिक्षण दे रही थी। ओढनी डैम के समीप स्थित प्राथमिक विद्यालय गरभातरी में 40 वर्षीय राजकुमार के बेहोश होने की खबर मिलते ही इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया।

वहीं इसको लेकर इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा के साथ एसआई जिमी लाल राय और सुनील कुमार ने मूर्छित राजकुमार का उपचार किया। इसके बाद टीम ने अपनी गाड़ी से बेहोश व्यक्ति को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया। वहीं गणेश जी ओझा ने बताया कि राजकुमार के मुंह से काफी बिल्डिंग हो रही थी जिसे तत्काल रोका गया गया। साथ ही कहा कि मूर्छित व्यक्ति के होश में आते ही उनकी पत्नी रेणु देवी और बच्चों के साथ ग्रामीणों ने एसडीआरएफ के प्रति आभार व्यक्त किया।