
Bhagalpur News: विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर प्रशासन ने पूरी गंभीरता के साथ कार्य शुरू कर दिया है। मंगलवार को सुल्तानगंज के अजगैविनाथ धाम स्थित नमामि गंगे घाट एवं मुख्य गंगा घाट का निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) विकास कुमार ने किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिले एवं प्रखंड स्तर के अधिकारियों के साथ मिलकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसडीओ ने विशेष रूप से गंगा घाट की साफ-सफाई, सुरक्षा प्रबंध, कांवरियों के ठहराव स्थल, पेयजल, चिकित्सा सुविधा एवं मार्ग व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की।
इस अवसर पर उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रावणी मेला आरंभ होने से पूर्व सभी तैयारियाँ पूर्ण हो जानी चाहिए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
निरीक्षण में डीएसपी चंद्र भूषण कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार, सुल्तानगंज थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सहित जिला एवं प्रखंड के कई अन्य पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।
एसडीओ ने घाट क्षेत्र में मौजूद अधिकारियों से अलग-अलग बिंदुओं पर चर्चा करते हुए निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में साफ-सफाई को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए, साथ ही कांवरियों की सुविधा और सुरक्षा में कोई कोताही न बरती जाए।
प्रशासन द्वारा यह पहल यह सुनिश्चित करने की दिशा में है कि श्रद्धालुजन श्रद्धा, भक्ति और सुविधा के साथ श्रावणी मेले में भाग ले सकें। आगामी दिनों में भी तैयारियों की नियमित समीक्षा की जाएगी।