
समस्तीपुर: बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। ताजा मामला समस्तीपुर जिले से सामने आया है, जहां विजिलेंस की टीम ने महिला थाना प्रभारी पुतुल कुमारी और उनके चालक गुड्डू कुमार को ₹20,000 की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई महिला थाना परिसर में की गई।
क्या है पूरा मामला?
समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत छतोना गांव निवासी राजीव रंजन ने निगरानी विभाग को शिकायत दी थी कि उनके खिलाफ एक महिला ने महिला थाना में आवेदन दिया था, जिसके बाद उन्हें 1 जुलाई को नोटिस भेजा गया। हालांकि उन्हें यह नोटिस 7 जुलाई को प्राप्त हुआ, और वे 8 जुलाई को थाने पहुंचे। वहां उनके साथ दुर्व्यवहार हुआ और मामले को रफा-दफा करने के एवज में ₹40,000 की रिश्वत की मांग की गई। बाद में यह राशि ₹20,000 पर तय हुई।
विजिलेंस ने बिछाया जाल
राजीव रंजन ने 10 जुलाई को निगरानी थाना में शिकायत दर्ज कराई। जांच में मामला सत्य पाए जाने के बाद विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया। 19 जुलाई को तय रकम ₹20,000 की रिश्वत लेते समय थाना अध्यक्ष और चालक को रंगेहाथ पकड़ लिया गया। इस पूरे ऑपरेशन की पुष्टि निगरानी डीएसपी राजेश कुमार ने की।
पीड़ित की आपबीती
राजीव रंजन ने बताया कि गांव की एक महिला पूजा कुमारी उन्हें लगातार परेशान करती थी, जिसको लेकर उन्होंने मुफस्सिल थाना में आवेदन दिया था। इसके बावजूद महिला थाना से उन्हें नोटिस भेजा गया और भ्रष्टाचार का सामना करना पड़ा।
कानूनी कार्रवाई जारी
गिरफ्तारी के बाद दोनों को विजिलेंस विभाग द्वारा हिरासत में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया है कि प्रशासन में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए निगरानी विभाग सक्रिय है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।