
भागलपुर: रक्षा बंधन का पर्व इस बार भागलपुर में देशभक्ति और भाईचारे के अद्भुत संदेश के साथ मनाया गया। जीवन जागृति सोसाइटी के तत्वावधान में सीडीएस कम्पाउंड के दक्षिणी गेट के सामने आयोजित विशेष कार्यक्रम में संस्था की महिला सदस्यों ने भारतीय सेना के जवानों और पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर उनके साहस, सेवा और बलिदान को नमन किया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतेन्द्र कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा, “रक्षा बंधन केवल भाई-बहन के रिश्ते का नहीं, बल्कि सुरक्षा, विश्वास और प्रेम का प्रतीक है। सैनिक और पुलिसकर्मी हर नागरिक के भाई की तरह हैं।” प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतेन्द्र कुमार ने इसे एकता और भाईचारे का पर्व बताते हुए कहा कि जवान कठिन परिस्थितियों में भी देश की रक्षा में तत्पर रहते हैं।
सैनिकों और पुलिसकर्मियों ने भी इस स्नेह के लिए आभार जताया। एक जवान ने भावुक होकर कहा, “हम घर से दूर रहते हैं, लेकिन ऐसे मौकों पर लगता है कि पूरा देश हमारा परिवार है।” कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति गीत गाकर माहौल को और भावुक बना दिया। अंत में मिठाई और जलपान का वितरण किया गया।
इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि त्योहार केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि सामाजिक सरोकार और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने का माध्यम हैं।