
Bhagalpur News: भागलपुर शहर के जोगसर थाना क्षेत्र में बुधवार को उस समय सनसनी फैल गई जब तपस्वी नर्सिंग होम के पास स्थित एक किराए के फ्लैट से युवक का सड़ा-गला शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान आरा निवासी रोहित पांडे के रूप में हुई है, जो भागलपुर में शेयर मार्केट का कारोबार करता था और कई वर्षों से उसी फ्लैट में अकेले रह रहा था।
दरवाजा अंदर से बंद मिला, भाई ने दी पुलिस को सूचना
जानकारी के मुताबिक, रोहित पांडे से बीते कई दिनों से संपर्क नहीं हो पा रहा था। छोटे भाई ने जब फोन पर बात न होने पर घर जाकर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। बार-बार खटखटाने के बावजूद जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
जोगसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फ्लैट का दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश किया। अंदर घुसते ही तेज बदबू फैल गई। तलाशी के दौरान पुलिस ने बाथरूम से युवक का शव बरामद किया, जो पूरी तरह से सड़-गल चुका था।
मां बिहार पुलिस में इंस्पेक्टर
स्थानीय सूत्रों के अनुसार मृतक की मां बिहार पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर आरा में पदस्थापित हैं। बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कई दिनों पुराना हो सकता है शव
पुलिस का कहना है कि शव की स्थिति को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की मौत कई दिन पहले हुई होगी। हालांकि, मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।
इलाके में दहशत और चर्चाओं का दौर
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के इलाके में भारी भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएँ होने लगीं। किसी ने इसे आत्महत्या बताया तो कुछ लोगों ने आशंका जताई कि यह हत्या भी हो सकती है। पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी हुई है।
पुलिस की जांच जारी
जोगसर थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल घटना की गहन जांच की जा रही है। मृतक के मोबाइल, कॉल डिटेल और अन्य व्यक्तिगत जानकारियों को खंगाला जा रहा है ताकि मौत की असली वजह सामने आ सके।