
कदमा मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन छात्रों को मारी टक्कर, पुलिस कर रही जांच
भागलपुर, 26 जुलाई 2025: भागलपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में डीएलएड का छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। बांका जिले के भगवानपुर निवासी छात्र चंदन कुमार पासवान अपने दो दोस्तों के साथ किसी कार्यवश पुनसिया की ओर जा रहे थे, तभी कदमा मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों की तत्परता से तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए नजदीकी रेफरल अस्पताल पहुंचाया।
डॉक्टरों द्वारा चंदन की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल (मायागंज), भागलपुर रेफर कर दिया गया। चंदन के चाचा प्रकाश पासवान ने बताया कि हादसे के वक्त चंदन सिर व शरीर के कई हिस्सों में गंभीर रूप से घायल हो गया।
वहीं, चंदन के दो अन्य साथियों में से एक को मामूली चोटें आई हैं और उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस ने घटना स्थल से क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है और अज्ञात वाहन की पहचान के प्रयास में जुटी है।
फिलहाल, चंदन की स्थिति नाजुक बनी हुई है और परिजन मायागंज अस्पताल में उसके बेहतर इलाज की गुहार लगा रहे हैं।
सोनी कुमार भारती, परिजन:
“हम सभी बहुत घबरा गए हैं। चंदन को बहुत चोट आई है। डॉक्टर्स लगातार देखभाल कर रहे हैं, लेकिन हालत अब भी गंभीर है। प्रशासन से मांग है कि दोषी वाहन चालक की जल्द पहचान कर कार्रवाई की जाए।”