
Bhagalpur News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दृष्टिगत भागलपुर जिला प्रशासन ने चुनाव सुरक्षा और वित्तीय निगरानी को लेकर कड़े कदम उठाए हैं। बुधवार को समीक्षा भवन, भागलपुर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत की संयुक्त अध्यक्षता में इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम (ECMS) की बैठक आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि 11 नवंबर को द्वितीय चरण के मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अवैध राशि, शराब और अन्य अवैध लेन-देन पर पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। विशेष रूप से 10 लाख रुपए से अधिक के लेनदेन और 1 लाख रुपए से अधिक नकद निकासी पर बैंकों द्वारा दैनिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करने की बात कही। ऐसे लेन-देन की जानकारी आयकर विभाग और जिला स्तरीय समिति तक समय पर पहुंचाई जाएगी।
डीएम ने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी वस्तु का भंडारण कर उसकी कीमत बढ़ाने की कोशिश पर सख्त नजर रखी जाएगी और आपूर्ति विभाग इसके लिए सक्रिय रहेगा। इसके साथ ही मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के लिए बैंकों और मोबाइल नेटवर्क प्रदाताओं (बीएसएनएल, जिओ, एयरटेल) को निर्देश दिए गए कि नेटवर्क की पूर्व जाँच सुनिश्चित करें, खासकर नारायणपुर, बिहपुर, खरीक और पीरपैंती के दियरा क्षेत्र में।
वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने सभी एनफोर्समेंट नोडल अधिकारियों को अपने अधीनस्थ कर्मियों को निर्देशित करने और दीपावली-छठ जैसे त्योहारों के दौरान सतर्क रहने की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक में जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी नितेश कुमार ने पीपीटी के माध्यम से ECMS ऑनलाइन प्रक्रिया समझाई।
बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क, जिला परिवहन पदाधिकारी, राज्य कर आयुक्त और वन प्रमंडल पदाधिकारी समेत सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
डीएम ने कहा — “हर स्तर पर समन्वय और सतर्कता से ही मतदान निष्पक्ष और सुरक्षित होगा, और हम किसी भी प्रकार की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं करेंगे।”