विवाह तय होने के बाद लड़के और लड़की के रिश्तेदारों की हुई मौत, परिजनों ने अशुभ मानकर तोड़ी शादी, फिर क्या हुआ…….

रिपोर्ट- ईशु राज सिल्क टीवी,भागलपुर : बिहार के भागलपुर से एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है। दरअसल जिले के खंजरपुर निवासी बच्चू तांती के पुत्र नवल किशोर और वाराणसी के सरयुग प्रशाद की पुत्री मनीषा कुमारी शादी के बंधन में बंध चुके है। मामले को लेकर बताया जा रहा की नवल किशोर और मनीषा का एक वर्ष पूर्व में विवाह तय हुआ था। वहीं लड़कीवालों में किसी सदस्य के अकास्मित निधन के कारण विवाह की बढ़ा दी गई। वहीं विवाह के दूसरी तिथि आने पर लड़कीवालों के परिजन की मौत हो गई जिसके कारण दोनों परिवार एक होने से रह गए। और दोनों के परिवार वाले इस बंधन को अशुभ मानते हुए विवाह रद्द कर दिया। हालांकि एक वर्ष से नवल किशोर और मनीषा एक दूसरे से मोबाईल और सोशल मीडिया पर बात करते रहे। और परिवार में हो रहे समस्या के बावजूद एक दूसरे के साथ होने का निश्चय किया। वहीं नवल मनीषा के घर वाराणसी अनोखे अंदाज में मिलों बाईक चलाकर पहुंचे और शादी के जोड़े में मनीषा को बाईक बैठाकर शुक्रवार को जिले के खंजरपुर स्थित एक मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के तहत् दोनों ने विवाह सम्पन्न करा लिया। इधर दोनों के विवाह से लड़की पक्ष और लड़केवाले दोनों नाखुश हैं। जबकि दोनों पति पत्नी एक दूसरे के साथ काफ़ी खुश हैं। और परिवार से अलग रहने की इच्छा जताई है।