
भागलपुर। विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज़ हो चुकी है और अब भागलपुर की सियासत में एक नया मोड़ आया है। लाल कोठी की रहने वाली रेखा दास ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया कि वह बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर भागलपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी।
प्रेस वार्ता में रेखा दास ने साफ शब्दों में कहा कि भागलपुर की सबसे बड़ी समस्या विकास की कमी है। अब तक के जनप्रतिनिधियों ने शहर को ठोस बुनियादी सुविधाएं नहीं दीं। लोग आज भी सड़क, जलजमाव, स्वच्छता और रोजगार जैसी मूलभूत परेशानियों से जूझ रहे हैं।
रेखा दास ने कहा—
👉 “मेरी पहली प्राथमिकता भागलपुर का सर्वांगीण विकास है। शहर को नई दिशा और पहचान देना मेरा संकल्प है। अब समय आ गया है कि भागलपुर की जनता बदलाव लाए और मुझे एक मौका दे।”
रेखा दास ने कहा कि उनका मकसद सिर्फ चुनाव जीतना नहीं, बल्कि जनता के बीच भरोसे की एक नई कहानी लिखना है। शहर की हर समस्या का समाधान ही उनकी राजनीति का आधार होगा।
भागलपुर में इस घोषणा के बाद चुनावी समीकरणों में हलचल तेज़ हो गई है। बसपा की उम्मीदवारी ने यहां मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है। अब देखना यह होगा कि जनता रेखा दास के इस संकल्प और वादों को कितना स्वीकार करती है।