
भागलपुर, 28 जुलाई 2025: बिहार सरकार का जल संसाधन विभाग नवगछिया प्रमंडल के अंतर्गत बाढ़ संभावित क्षेत्रों में सुरक्षा को लेकर पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है। विभाग द्वारा संवेदनशील तटबंधों और बंधों की सतत निगरानी के साथ-साथ आवश्यक स्थलों पर समय रहते संघर्षात्मक कार्य किए जा रहे हैं, जिससे किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।
मुख्य कार्य और प्रगति:
- ब्रह्मोतर बाँध (गोपालपुर प्रखंड):
जिला आपदा शाखा एवं वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार आवश्यक बाढ़ नियंत्रण कार्य पूर्ण कर स्थल को सुरक्षित कर लिया गया है। - काजीकोरैया-राघोपुर मार्जिनल बाँध (खरीक प्रखंड):
गंगा नदी के बाएं किनारे स्थित इस तटबंध के मजबूतीकरण का कार्य भी सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। वर्तमान में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। - स्पर संख्या-09 (ईसमाईलपुर, बिन्द टोली):
इस स्थल पर नदी के तीव्र दबाव के कारण डाउनस्ट्रीम सैंक की दिशा में लगभग 60 मीटर तक स्पर में धंसाव हुआ है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बाढ़ संघर्षात्मक बल, अधीक्षण अभियंता, मुख्य अभियंता, कटिहार क्षेत्र एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में तुरंत युद्धस्तर पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। फिलहाल, इस क्षेत्र में कटाव को रोकने हेतु कार्य प्रगति पर है।
विभाग की तत्परता और निगरानी:
विभागीय अधिकारी लगातार क्षेत्र की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। अन्य संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भी सक्रियता के साथ कार्य जारी है, जिससे किसी भी स्थिति में त्वरित एवं प्रभावशाली प्रतिक्रिया संभव हो सके।