
Bhagalpur News,: भागलपुरवासियों के लिए रेलवे ने ऐतिहासिक तोहफ़ा दिया है। पूर्वी रेलवे ने पहली बार भागलपुर से सायंरंग–आनंद विहार (टी) राजधानी एक्सप्रेस सेवा की शुरुआत कर दी है। इस ट्रेन का औपचारिक उद्घाटन शनिवार, 13 सितम्बर 2025 को किया गया। इसके साथ ही अब भागलपुर स्टेशन से यात्रियों को सीधे राजधानी एक्सप्रेस की प्रीमियम यात्रा का अनुभव मिलेगा।
उद्घाटन और नियमित संचालन
उद्घाटन के अवसर पर चलाई गई राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन ने 13 सितम्बर को रात 13:05 बजे भागलपुर से प्रस्थान किया। यात्रियों और स्थानीय लोगों में इसे लेकर गहरी उत्सुकता देखने को मिली। वहीं, नियमित सेवा की शुरुआत 21 सितम्बर 2025 से होगी। रेलवे ने जानकारी दी है कि यह ट्रेन हर शनिवार को शाम 16:55 बजे भागलपुर से खुलेगी और दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल तक जाएगी।
प्रमुख रूट और ठहराव
यह ट्रेन पूर्वोत्तर और बिहार के कई महत्वपूर्ण स्टेशनों से गुजरते हुए राजधानी दिल्ली पहुँचेगी। इसके प्रमुख ठहराव में गुवाहाटी, जलपाईगुड़ी, मालदा, जमालपुर, पटना जैसे स्टेशन शामिल हैं। इससे भागलपुर ही नहीं बल्कि आसपास के ज़िलों के यात्रियों को भी काफ़ी सुविधा मिलेगी। राजधानी एक्सप्रेस की शुरुआत से लोगों को तेज़ और आरामदायक यात्रा का विकल्प उपलब्ध होगा।
कोच और सुविधाएँ
इस नई राजधानी एक्सप्रेस में कुल 20 कोच लगाए गए हैं। इनमें वातानुकूलित 2-टीयर, 3-टीयर कोच और पावर कार शामिल हैं। यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं के साथ आरामदायक सीटें और समयबद्ध यात्रा का लाभ मिलेगा। राजधानी एक्सप्रेस भारतीय रेलवे की सबसे प्रतिष्ठित ट्रेनों में से एक मानी जाती है, और अब इसका संचालन भागलपुर से शुरू होना इस क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है।
यात्रियों में उत्साह
भागलपुर से राजधानी एक्सप्रेस की शुरुआत को लेकर स्थानीय लोगों में भारी उत्साह है। लंबे समय से इस रूट पर राजधानी ट्रेन चलाने की मांग की जा रही थी। अब सीधी राजधानी सेवा उपलब्ध होने से दिल्ली और उत्तर भारत की यात्रा काफी आसान और सुविधाजनक हो जाएगी।