
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा, भागलपुर : भागलपुर समीक्षा भवन बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार समेत कई पदाधिकारियों की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी, जिला उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सदर एसडीओ समेत कई पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार द्वारा जारी किया गया सन्देश प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रसारित किया गया, जिसमे मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने देश के नागरिकों को मतदाता दिवस की शुभकामना देते हुए निर्वाचन से जुडी कई अहम जानकारी भी साझा की और अपने वोटर के महत्त्व को समझते हुए सभी लोगों से मतदान आवश्य करने की बात कही।
वहीं इस दौरान डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कार्यक्रम में मौजूद सभी पदाधिकारियों और छात्र-छात्राओं को मतदाता दिवस की शुभकामना देते हुए लोकतंत्र में इसके महत्त्व को बताया, जबकि इसके बाद सभी को मतदाता के द्वारा ली जाने वाली शपथ डीएम ने दिलायी। इधर कार्यक्रम को डीडीसी कुमार अनुराग और उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी ने भी सम्बोधित करते हुए राष्ट्रिय मतदाता दिवस के महत्व पर चर्चा की। साथ ही नए और पुराने मतदाता से जुडी कई अहम् जानकारी भी साझा की गई। इसके अलावा जिलाधिकारी ने मतदान, मतदाता जागरूकता और इससे जुड़ी गतिविधि में शामिल कई कर्मियों, कार्यकर्ताओं, और छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व डीआरडीए पसर से मतदाता जागरूकता को लेकर रैली भी निकाली गई। राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में अलग विभाग पदाधिकारी, निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारी और कर्मी के अलावा कफी संख्या में विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्रा मौजूद रहे।