
Bhagalpur News: भागलपुर के पत्रकारिता जगत के लिए रविवार का दिन ऐतिहासिक रहा। लंबे इंतज़ार के बाद प्रेस क्लब भागलपुर ने अब औपचारिक रूप से आकार ले लिया है। स्काउट गाइड भवन में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में जिले के सभी पत्रकार एक मंच पर जुटे और जिम्मेदारी, निष्पक्षता एवं एकता की शपथ ली।
कार्यक्रम में पूर्व सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी शिवशंकर सिंह पारिजात और वरिष्ठ पत्रकार संजय सिंह ने प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
प्रेस क्लब के गठन का मुख्य उद्देश्य जिले के पत्रकारों को एक साझा मंच पर लाना, उपेक्षित पत्रकारों को सम्मान दिलाना और समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए मीडिया की भूमिका को और सशक्त बनाना है। शपथ ग्रहण के दौरान सभी पत्रकारों ने संकल्प लिया कि वे पक्षपात रहित पत्रकारिता करेंगे और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे।
इस अवसर पर मदन कुमार ने अध्यक्ष पद, नवनीत मिश्रा ने सचिव पद और विजय सिन्हा ने कोषाध्यक्ष पद की शपथ ली। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए मनोज गुप्ता, शंकर दयाल मिश्रा, त्रिपुरारी, मिलिंद गुंजन और अमित चौधरी ने शपथ ग्रहण किया। संयुक्त सचिव पद पर आशीष रंजन और बलराम मिश्रा, जबकि सहायक सचिव के रूप में नीरज कुमार और अश्विनी कुमार ने शपथ ली।
कार्यालय सचिव के रूप में शिवम कुमार ने जिम्मेदारी संभाली। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अभिषेक, संजीव झा, आशुतोष, अमित राज, आरफीन जुबेर, अभिषेक प्रकाश, अमृता सिंह और कांतेश कुमार ने शपथ ग्रहण किया।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने प्रेस क्लब भागलपुर के गठन को जिले के पत्रकारिता क्षेत्र के लिए एक मील का पत्थर बताया और उम्मीद जताई कि यह संगठन पत्रकारों की आवाज़ को और मज़बूती देगा तथा समाज में सशक्त, संवेदनशील और निष्पक्ष मीडिया की नींव को और मजबूत करेगा।