
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2025 के शुभारंभ में अब महज तीन दिन शेष रह गए हैं और सुल्तानगंज पूरी तरह से आस्था और तैयारियों के रंग में रंग चुका है। गंगा घाट से लेकर कच्ची कांवरिया पथ तक जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर कार्य में जुटा हुआ है। देश-विदेश से श्रद्धालुओं का सुल्तानगंज पहुंचना शुरू हो गया है और घाटों पर “बोल बम” और “हर-हर महादेव” की गूंज सुनाई देने लगी है।
प्रशासनिक तैयारियों की झलक:
- पर्यटन विभाग द्वारा गंगा घाट पर 200-बेड वाला रैन सेंटर, उद्घाटन मंच और दर्शक दीर्घा को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
- बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा घाटों पर बैरिकेडिंग और जीओ बैग की व्यवस्था की जा रही है ताकि सुरक्षा पुख्ता रहे।
- पीएचईडी विभाग द्वारा पेयजल, साफ-सफाई, शौचालय, चेंजिंग रूम, तथा स्नानघर की समुचित व्यवस्था की गई है।
- नगर परिषद द्वारा पूरे मार्ग में लाइटिंग, मार्किंग, और स्वच्छता अभियान को तेज गति से लागू किया गया है।
कांवरियों की रौनक:
कांवरिया अब घाटों पर पहुंचकर गंगा जल भरने लगे हैं। यहां से वे बोल बम के जयघोष के साथ पैदल, बाइक या वाहनों के माध्यम से बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर के लिए रवाना हो रहे हैं। इस श्रद्धा की यात्रा में शामिल होने वाले भक्तों की संख्या हर दिन तेजी से बढ़ रही है।
उद्घाटन समारोह की तैयारी:
सूत्रों के अनुसार, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ अन्य मंत्री व वरिष्ठ पदाधिकारियों के उद्घाटन समारोह में शामिल होने की संभावना है। इसके साथ ही प्रसिद्ध भक्ति गायक हंसराज रघुवंशी के भी कार्यक्रम में शामिल होने की चर्चा जोरों पर है, जिससे इस बार का मेला और भी भव्य और यादगार होने की उम्मीद जताई जा रही है।