
भागलपुर: स्वतंत्रता दिवस 2025 के मुख्य समारोह को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए भागलपुर के समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और जिम्मेदारियों का बंटवारा किया गया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पिछले वर्ष की तर्ज पर ही इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन भव्य और व्यवस्थित ढंग से किया जाए।
मुख्य समारोह का कार्यक्रम (15 अगस्त 2025):
- 08:00 पूर्वाह्न: जिलाधिकारी द्वारा आवासीय कार्यालय पर झंडोत्तोलन
- 09:00 पूर्वाह्न: सैण्डिस कम्पाउंड में मुख्य समारोह और झंडोत्तोलन
- 09:45 पूर्वाह्न से 10:25 पूर्वाह्न तक: आयुक्त कार्यालय, आरक्षी महानिरीक्षक कार्यालय, समाहरणालय एवं अन्य स्थलों पर माल्यार्पण और झंडोत्तोलन
- पैरेड में भागीदारी:
- CTS नाथनगर बैंड
- BMP, गृह रक्षा वाहिनी
- जिला पुलिस, मद्य निषेध विभाग
- एनसीसी, स्काउट-गाइड कैडेट्स
पैरेड और सांस्कृतिक आयोजन:
- 06 अगस्त से 14 अगस्त तक: सैण्डिस कम्पाउंड में पूर्वाभ्यास (प्रतिदिन 08:00–10:00 पूर्वाह्न)
- 13 अगस्त को अंतिम पूर्वाभ्यास का संयुक्त निरीक्षण जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा किया जाएगा
- 15 अगस्त शाम 4:00–6:00 बजे: टाउन हॉल, भागलपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम (कस्तूरबा विद्यालय, किलकारी, सरकारी/निजी विद्यालयों की भागीदारी)
- प्रतिभागियों का चयन ऑडिशन के माध्यम से किया जाएगा — जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कला संस्कृति पदाधिकारी द्वारा
अन्य विशेष प्रबंध:
- मुख्य कार्यक्रम स्थल पर कमेंट्री: श्री राकेश मुरारका, श्री मिलिंद गुंजन एवं आकाशवाणी भागलपुर के एंकर द्वारा की जाएगी
- राष्ट्रीय गान प्रस्तुति: झुनझुनवाला बालिका उच्च विद्यालय और मोक्षदा इंटर बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा
- महापुरुषों की प्रतिमाओं का रखरखाव और प्रकाश व्यवस्था: संबंधित विभागों / संस्थाओं द्वारा किया जाएगा
- सरदार पटेल की प्रतिमा (कचहरी चौक) – SBI भागलपुर
- डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा (स्टेशन चौक) – भागलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स
उपस्थित अधिकारीगण:
- उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार सिंह
- नगर आयुक्त श्री शुभम कुमार
- अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया श्री ऋतुराज प्रताप सिंह
- अपर समाहर्ता श्री दिनेश राम
- अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) श्री महेश्वर प्रसाद सिंह
- अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) श्री कुंदन कुमार
- संयुक्त निदेशक, जनसंपर्क श्री नागेंद्र कुमार गुप्ता
- सिविल सर्जन, भागलपुर व अन्य अधिकारी