
भागलपुर: नगर निगम चुनाव की तैयारी पूरी हो गई है, और बिहार नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 28 दिसंबर को होगा। भागलपुर नगर निगम क्षेत्र के साथ सबौर और हबीबपुर नगर पंचायत में भी बुधवार को मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बता दें कि भागलपुर नगर निगम चुनाव में मतदान के लिए 367 बूथ बनाए गए हैं, जहां 3 लाख 37 हज़ार मतदाता वोट कर सकेंगे, जबकि सबौर के 10 वार्ड के लिए 13 बूथ और हबीबपुर नगर पंचायत के 10 वार्ड के लिए 15 बूथ बनाया गया है। पहली बार जनता द्वारा सीधे वोट के माध्यम से महापौर और उपमहापौर का चयन होना है, जबकि इस बार नगर निगम के 51 वार्ड से पार्षद पद के 214 प्रत्याशी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। शहर के करीब 6 वार्ड ऐसे हैं, जिसमें सिर्फ दो प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, जिसके कारण इन 6 वार्डों में सीधी टक्कर रहेगी। वहीं करीब 13 वार्ड ऐसे हैं जहां तीन उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सबसे ज्यादा 13 उम्मीदवार वार्ड नंबर 33 में है। मंगलवार की शाम 5 बजे चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद प्रत्याशी और उनके समर्थक घर-घर जाकर लोगों को पर्ची देने के साथ अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं, जबकि प्रत्याशी डोर टू डोर कैंपेन के जरिए मतदाताओं को गोलबंद करने में जुट गए हैं। इधर भागलपुर नगर निगम चुनाव को लेकर मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी बाबूराम और सदर एसडीओ धनंजय कुमार सबौर स्थित बिहार कृषि विश्वविद्यालय परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने चुनाव से जुड़ी तमाम तैयारियों का जायजा लिया, और अधिकारियों के साथ कर्मियों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान को कई दिशा निर्देश भी दिया। इस दौरान डीएम के साथ एसएसपी ने भी नगर निकाय शांतिपूर्ण संपन्न कराने के पुख्ता तैयारी किए जाने की बात कही, जबकि मतदान के दौरान किसी भी तरह से कोई व्यवधान नहीं हो इसके लिए कई जानकारी भी दी।