
Bhagalpur News: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तारीखों की औपचारिक घोषणा के साथ ही भागलपुर में चुनावी माहौल गरमा गया है। समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने जानकारी दी कि भागलपुर जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में मतदान 11 नवंबर (मंगलवार) को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर (शुक्रवार) को संपन्न कराई जाएगी।
सम्मेलन में वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता तथा उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी उपस्थित थीं। जिलाधिकारी ने बताया कि 13 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी, जिसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर, संवीक्षा 21 अक्टूबर तथा नाम वापसी 23 अक्टूबर को होगी। 16 नवंबर तक संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि भागलपुर जिले में कुल 22,18,492 मतदाता हैं, जिनमें 11,43,917 पुरुष, 10,74,488 महिला और 87 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा 21,749 दिव्यांग (PWD) और 29,093 ऐसे मतदाता हैं जिनकी आयु 80 वर्ष से अधिक है। जिले में कुल 2678 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जो 1295 मतदान भवनों में स्थित हैं।
उन्होंने कहा कि मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट (आदर्श आचार संहिता) लागू हो चुकी है। इसके तहत 72 एसएसटी, 23 एफएसटी, 7 वीवीटी, 7 वीएसटी और 301 सेक्टर पदाधिकारी सक्रिय कर दिए गए हैं। सरकारी और निजी संपत्तियों से प्रचार सामग्री हटाने का अभियान 24 से 72 घंटे की समय सीमा में पूरा कर लिया जाएगा।
चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जिले में पांच डिस्पैच सेंटर बनाए गए हैं। वहीं, मतगणना केंद्र के रूप में राजकीय महिला आईटीआई और राजकीय पॉलिटेक्निक बरारी को निर्धारित किया गया है।
डॉ. चौधरी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार कई नवाचार किए जा रहे हैं, जिनमें मोबाइल जमा केंद्र, रंगीन फोटो वाली ईवीएम, वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप और सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा शामिल है।
वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। जिले में सीआरपीएफ की तैनाती, 18,000 लोगों को बॉन्ड डाउन करने तथा 142 लोगों पर सीसीए के तहत कार्रवाई की जा चुकी है। सभी थानों में शस्त्र सत्यापन पूरा हो गया है और 450 से अधिक हथियार जमा कराए गए हैं।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा — “जिला प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए कृतसंकल्प है।”