
Bihar News: पटना जिले के धनरूआ थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए गैंगवार की साजिश को विफल कर दिया। नगर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी पटना के नेतृत्व में मिली गुप्त सूचना के आधार पर 1 सितम्बर की शाम ग्राम नीमा में छापेमारी की गई। ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, रोहित कुमार उर्फ चमक उर्फ पंडित और सिद्धार्थ शर्मा उर्फ रिद्धि शर्मा गैंग के बीच गोलीबारी हुई थी। इस गोलीबारी में रोहित कुमार के पेट में गोली लगने की भी सूचना है।
सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और आरोपी उभरे रविदास उर्फ रामचन्द्र रविदास, निवासी साओ-नीमा, को धर दबोचा गया। छापेमारी के क्रम में उसके घर से एक देसी कट्टा, 6 जिंदा कारतूस और 3 मिस फायर कारतूस बरामद किए गए। इस सफलता के बाद इलाके में दहशत फैलाने वाले अपराधियों की कमर टूटती नजर आ रही है।
नगर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर धनरूआ थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने तत्परता दिखाई। आलोक कुमार (थानाध्यक्ष), आलोक कुमार (अपर थानाध्यक्ष), नकी अहमद, राजेश कुमार, पंकज रोशन और अंकित कुमार समेत पुलिस टीम ने संयुक्त अभियान चलाया। सटीक रणनीति और साहसिक कार्रवाई की बदौलत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी।
पुलिस ने बताया कि मामले में आरोपी के खिलाफ धनरूआ थाना कांड सं.–525/25 दिनांक–01.09.25 धारा–25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और इस गैंगवार से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश तेज कर दी गई है।
इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से गैंगवार और आपराधिक घटनाओं के कारण वे दहशत में थे। अब पुलिस की तत्परता से अपराधियों के हौसले पस्त होंगे और क्षेत्र में शांति कायम होगी।
बरामदगी:
- एक देसी कट्टा
- 06 जिंदा कारतूस
- 03 मिस फायर कारतूस
गिरफ्तार आरोपी:
- उभरे रविदास उर्फ रामचन्द्र रविदास, निवासी साओ–नीमा, धनरूआ थाना, पटना
इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया कि पटना पुलिस अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पूरी तरह सक्रिय और प्रतिबद्ध है।