
बिहार के दो श्रमिकों की मौत, 16 घायल; फैक्ट्री की लापरवाही की होगी गहन जांच
तेलंगाना के संगारेड्डी जिले की एक केमिकल फैक्ट्री में हुए विस्फोट में बिहार के दो श्रमिकों की मौत और 16 के घायल होने की घटना को बिहार सरकार ने बेहद गंभीरता से लिया है। राज्य के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इस दुर्घटना की जांच के लिए बिहार सरकार द्वारा एक विशेष जांच दल गठित किया गया है, जो शीघ्र ही तेलंगाना रवाना होगा।
मंत्री ने कहा, “यह पहली बार है जब बिहार सरकार ने किसी अन्य राज्य में हुई औद्योगिक दुर्घटना की जांच के लिए अपनी टीम भेजने का निर्णय लिया है।” उन्होंने बताया कि जांच दल में तकनीकी विशेषज्ञ और श्रम विभाग के अधिकारी शामिल होंगे, जो यह पता लगाएंगे कि कहीं फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से कोई गंभीर लापरवाही तो नहीं हुई।
यदि जांच में फैक्ट्री की गलती पाई जाती है, तो बिहार सरकार इस विषय में तेलंगाना सरकार और केंद्र सरकार से समन्वय कर आवश्यक कार्रवाई की मांग करेगी।
सरकार की त्वरित राहत और सहायता
- मृतक श्रमिकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि
- घायल 16 श्रमिकों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि
- मृतकों के पार्थिव शरीर आज शाम पटना लाए जाएंगे, और उन्हें उनके पैतृक गांव तक पहुंचाने की व्यवस्था बिहार सरकार करेगी
- श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद ने राहत कार्यों की जानकारी दी
मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना को मिली कैबिनेट की मंजूरी, युवाओं को मिलेगा प्रोत्साहन
इस अवसर पर मंत्री संतोष कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी कि राज्य कैबिनेट ने मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना को मंजूरी दे दी है। इस योजना के अंतर्गत अगले पांच वर्षों में 1,05,000 युवाओं को इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा। योजना के तहत 685 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
मंत्री ने कहा कि बिहार देश का पहला राज्य है, जिसने युवाओं को रोजगारोन्मुखी कार्य अनुभव दिलाने की दिशा में इतनी ठोस पहल की है। इससे राज्य के युवाओं को देश के अन्य हिस्सों में रोजगार पाने में सहायता मिलेगी।