
पटना: राजधानी पटना में मेट्रो रेल परियोजना अब अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रही है। जल्द ही पटना की सड़कों पर मेट्रो रेल दौड़ती नज़र आएगी। बुधवार को नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार ने पटना मेट्रो परियोजना के दो अहम स्थलों – मेट्रो डिपो और जीरो माइल मेट्रो स्टेशन – का निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की।
मेट्रो डिपो के निरीक्षण के दौरान मंत्री ने आधुनिक रौलिंग स्टॉक (मेट्रो ट्रेन) का अवलोकन किया और इसके संचालन एवं रख-रखाव के लिए निर्मित विशेष सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि पटना मेट्रो सिर्फ एक परिवहन साधन नहीं, बल्कि राजधानी के लिए आधुनिक विकास का प्रतीक बनेगी।
वहीं, जीरो माइल मेट्रो स्टेशन पर मंत्री ने यात्री सुविधाओं और सुरक्षा से जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया। यहां यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक सुरक्षा प्रणाली, एस्केलेटर, लिफ्ट, टिकटिंग सिस्टम और आरामदायक प्रतीक्षालय बनाए जा रहे हैं। स्टेशन को यात्री-केंद्रित डिज़ाइन पर आधारित कर विकसित किया जा रहा है ताकि लोगों को सुगम और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिल सके।
इस मौके पर नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव सह पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (PMRCL) के प्रबंध निदेशक अभय कुमार सिंह ने मंत्री को अब तक की प्रगति और आगामी परिचालन की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मेट्रो संचालन के विभिन्न चरणों की प्लानिंग को तेजी से लागू किया जा रहा है।
निरीक्षण के बाद मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि, “पटना मेट्रो का लक्ष्य राजधानी को सुरक्षित, तेज, सस्ती और पर्यावरण अनुकूल परिवहन सेवा उपलब्ध कराना है। यह प्रोजेक्ट न सिर्फ शहरवासियों के जीवन को आसान बनाएगा बल्कि पटना को आधुनिक शहरों की श्रेणी में खड़ा करेगा।”
पटना मेट्रो रेल परियोजना से राजधानी के यातायात दबाव को कम करने में बड़ी मदद मिलेगी और आने वाले दिनों में लोग आरामदायक, प्रदूषण-रहित और समयबद्ध यात्रा का अनुभव करेंगे।