
Bihar News: शेखपुरा जिले के लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। अब जिले में भी पासपोर्ट बनवाने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। बक्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना द्वारा 16 से 18 सितम्बर 2025 तक सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय परिसर, शेखपुरा में पासपोर्ट सेवा मोबाईल वैन कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस कैम्प के माध्यम से लोगों को नए (Fresh) और पुनर्नवीनीकरण (Re-issue) पासपोर्ट के लिए आवेदन करने की सुविधा मिलेगी।
विदित हो कि वर्ष 2024 में बक्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना ने लगभग चार लाख पासपोर्ट आवेदनों पर कार्रवाई की थी। वहीं, 12 मई 2025 से विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चिप लगे पासपोर्ट जारी करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए विभाग द्वारा विभिन्न जिलों में पासपोर्ट सेवा मोबाईल वैन कैम्प लगाए जा रहे हैं। अब तक सिवान, गोपालगंज, पूर्णिया, पुलिस जिला बगहा और लखीसराय में ऐसे दस कैम्प लगाए जा चुके हैं। शेखपुरा में आयोजित होने वाला यह ग्यारहवां कैम्प होगा।
इस कैम्प के लिए प्रतिदिन 55 अप्वॉइंटमेंट स्लॉट निर्धारित किए गए हैं। इच्छुक आवेदकों को www.passportindia.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद ही अप्वॉइंटमेंट प्राप्त किया जा सकेगा। आवेदक को तय तिथि और समय पर स्थल पर उपस्थित होना होगा। इस दौरान आवेदक को मूल दस्तावेजों के साथ उनकी स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति, पासपोर्ट साइज फोटो, तथा बायोमैट्रिक प्रक्रिया (उँगलियों के निशान) हेतु सशरीर उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
हालांकि, इस कैम्प में पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (PCC) के लिए आवेदन, किसी कारणवश रोके गए आवेदन अथवा बिना ऑनलाइन अप्वॉइंटमेंट के किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, पटना ने बताया कि इस तरह के कैम्प का उद्देश्य दूरस्थ जिलों के लोगों को पासपोर्ट सेवा से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि विभाग आगे भी इसी तरह के प्रयास कर लोगों को सुविधाजनक सेवा उपलब्ध कराता रहेगा।