
Bhagalpur News: रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए एक बड़ा निर्णय लिया है। पूर्व रेलवे ने भागलपुर से गोरखपुर के बीच एक वन-वे स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। यह ट्रेन यात्रियों को त्योहारी सीजन और बढ़ते दबाव में राहत देगी। रेलवे की इस पहल से यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा और लचीलापन मिलेगा, साथ ही लगभग 920 से अधिक अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध कराए जाएंगे।
रेलवे के मुताबिक, 05097 भागलपुर–गोरखपुर वन-वे स्पेशल 28 अगस्त 2025 को भागलपुर स्टेशन से रात्रि 11:55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 1:45 बजे गोरखपुर पहुँचेगी। यह ट्रेन रास्ते में 14 स्टेशनों पर ठहरेगी, जिनमें पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आने वाले सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर जैसे प्रमुख स्टेशन शामिल हैं।
इस विशेष ट्रेन में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सामान्य द्वितीय श्रेणी, स्लीपर क्लास एवं वातानुकूलित कोच लगाए गए हैं। इसका उद्देश्य अलग-अलग वर्ग के यात्रियों को यात्रा का बेहतर विकल्प उपलब्ध कराना है। रेलवे ने बताया कि इस ट्रेन से पूर्व बिहार और आसपास के क्षेत्रों से गोरखपुर जाने वाले यात्रियों को आसानी होगी, क्योंकि सामान्य दिनों में नियमित ट्रेनों में सीट मिलना बेहद मुश्किल होता है।
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने इसकी बुकिंग की व्यवस्था भी कर दी है। टिकट पी.आर.एस. काउंटरों और इंटरनेट माध्यम (आईआरसीटीसी वेबसाइट एवं मोबाइल ऐप) के जरिए बुक की जा सकती है। रेलवे अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे समय रहते अग्रिम टिकट बुकिंग कर अपनी यात्रा सुनिश्चित करें।
पूर्व रेलवे ने बताया कि यह पहल यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए की गई है। खासकर त्योहारी सीजन में जब घर जाने वालों की संख्या बढ़ जाती है, तब इस तरह की विशेष ट्रेनों से काफी राहत मिलती है। रेलवे का प्रयास है कि अधिक से अधिक यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिल सके।