
Bhagalpur News: पीरपैंती थाना क्षेत्र के मोहनपुर गोविंदपुर में हुए चर्चित मनोज मंडल हत्याकांड मामले में फरार आरोपियों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। माननीय न्यायालय, भागलपुर के आदेश के आलोक में पुलिस ने गुरुवार को फरार आरोपियों के घर कुर्की-जप्ती की कार्रवाई की। इस दौरान मुख्य आरोपी सोनू यादव के घर पहुंची पुलिस को देखकर उसके पिता अंबिका यादव ने खुद को आत्मसमर्पण कर दिया।
वहीं अन्य तीन फरार आरोपियों – पैरू यादव, चिंचो यादव और दिलीप सिंह – के घर पर कुर्की-जप्ती की कार्रवाई की गई। मौके पर पुलिस की एक बड़ी टीम मौजूद रही और कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ-2) डॉ. अर्जुन कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला करीब छह महीने पुराना है। मोहनपुर गोविंदपुर में मनोज मंडल का शव बांस बिट्टे में लटका मिला था, जो क्षेत्र में सनसनी फैलाने वाला मामला था। इस हत्या के मामले में कुल 13 लोगों को आरोपी बनाया गया है।
एसडीपीओ ने दी चेतावनी:
डॉ. अर्जुन कुमार गुप्ता ने कहा कि फरार आरोपी कानून से नहीं बच सकते। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और अब उनके पास आत्मसमर्पण करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी आरोपी फरार हैं, वे जल्द कोर्ट में सरेंडर करें, अन्यथा पुलिस आगे और भी कड़ी कार्रवाई करेगी।