
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा, भागलपुर : वसंत पंचमी के अवसर पर माँ सरस्वती की पूजा को लेकर गुरुवार को बिहार समेत जिले भर में भक्ति के साथ उत्साह और उमंग का माहौल देखा गया। इसको लेकर भागलपुर के कई चौक-चौराहों के आसपास और गली-मोहल्लों में मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर लोगों ने धूमधाम से पूजा अर्चना की।
वहीं शहर के भीखनपुर, मुंदीचक, इशाकचक, मिरजानहाट, सिकंदरपुर, तिलकामांझी, बरारी, आदमपुर, खंजरपुर, समेत कई मोहल्लों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी पूजा समिति और घरेलु स्तर पर विधि विधान से मां वीणापाणि की पूजा अर्चना की गयी। वहीं शुक्रवार को कई पूजा समिति के द्वारा विसर्जन पूजन किया गया, जबकि शिक्षण संस्थान और स्कूलों में स्थापित की गई प्रतिमाओं का विसर्जन भी किया गया।
इधर शुक्रवार को प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकालकर जिला प्रशासन के द्वारा तैयार कराए गए कृत्रिम तालाब में मां हंस वाहिनी देवी सरस्वती की प्रतिमा विसर्जित की गयी। वहीं प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान छात्र और युवा भक्ति एवं फ़िल्मी धुनों पर थिरकते दिखे, जबकि प्रशासन की ओर से पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है। बता दें कि शनिवार को अधिकतर प्रतिमा का विसर्जन जुलूस निकाला जाएगा, जबकि शुक्रवार को खिचड़ी भोग और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाना है।