
भागलपुर: जिला समाहरणालय के समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में रविवार, 10 अगस्त 2025 को आयोजित होने वाली “क्षेत्र सहायक पद की प्रारंभिक लिखित परीक्षा-2025” के सफल संचालन हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी परीक्षा केन्द्राधीक्षकों एवं दंडाधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए।
परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से 02:15 बजे तक शहरी क्षेत्र के 8 परीक्षा केन्द्रों पर होगी। अभ्यर्थियों को केवल 9:00 से 11:00 बजे के बीच ही प्रवेश मिलेगा, इसके बाद प्रवेश वर्जित होगा। प्रवेश के लिए ई-एडमिट कार्ड एवं फोटो पहचान पत्र अनिवार्य रहेगा। जिन अभ्यर्थियों के नाम में विसंगति है, उन्हें निर्धारित प्रक्रिया के तहत प्रमाणित प्रवेश पत्र जमा करना होगा।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि परीक्षा केन्द्रों पर त्रिस्तरीय Frisking, वीडियोग्राफी, सीसीटीवी, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, पेयजल, प्रकाश एवं साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। परीक्षा हॉल में किसी भी तरह का मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रतिबंधित रहेगा।
विशेष रूप से दिव्यांग एवं दृष्टिबाधित अभ्यर्थियों के लिए अतिरिक्त समय, श्रुतिलेखक एवं अलग बैठने की व्यवस्था की जाएगी। परीक्षार्थियों को हाफ शर्ट, पैंट एवं चप्पल पहनकर प्रवेश करना होगा, जूता-मोजा और फुल शर्ट वर्जित है। परीक्षा समाप्ति के बाद ही परीक्षार्थियों को बाहर जाने की अनुमति होगी और उत्तरपुस्तिका केन्द्र पर ही जमा करनी होगी।