नगर निगम में स्थाई समिति के सदस्यों को दिलाई गई शपथ, नगर आयुक्त ने स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट की तमाम योजनाओं के तहत कार्य करने की कही बात,

रिपोर्ट – ईशु राज भागलपुर : भागलपुर नगर निगम में बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नवनिर्वाचित महापौर डॉ वसुंधरा लाल, उपमहापौर डॉ सलाउद्दीन अहसन सहित 7 स्थाई समिति के सदस्यों ने नगर आयुक्त योगेश कुमार सागर और उपसचिव की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण किया।
वहीं शपथ ग्रहण समारोह के बाद नगर निगम में होने वाले कार्य को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। इधर शपथ ग्रहण समारोह को लेकर नगर आयुक्त योगेश कुमार सागर ने बताया कि महापौर, उपमहापौर सहित सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का विधिवत शपथ ग्रहण पूरा हो चुका है, जिसके बाद निगम अब विकास कार्य की ओर आगे बढ़ेगा।
नगर आयुक्त ने कहा कि जल्द ही निगम अपना बजट भी पेश करने जा रहा है, जिसमें स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट की तमाम योजनाओं के तहत कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। साथ ही कहा कि जो क्षेत्र पिछड़े रह गए हैं उन पर भी विशेष नजर रहेगी। मौके पर महापौर, उपमहापौर के अलावा वार्ड पार्षद प्रीति शेखर, संजय सिन्हा, अशरफी बेगम सहित कई पार्षद एवं निगम कर्मी मौजूद रहे।