
भागलपुर, 09 अक्टूबर 2025: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के लिए भागलपुर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियाँ तेज कर दी हैं। आचार संहिता के पालन को सख्ती से सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अब शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के लिए C-Vigil मोबाइल एप्लीकेशन को सशक्त रूप से लागू किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के निर्देश पर जिला अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्रों में C-Vigil ऐप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित क्षेत्र के अधिसूचित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को नामित किया गया है। इन अधिकारियों को अपने-अपने निर्वाची पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
C-Vigil मोबाइल एप एक ऐसा डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है, जिसके माध्यम से आम नागरिक चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन जैसे — पैसे या उपहारों का वितरण, धार्मिक या जातिगत अपील, पोस्टर-बैनर का अवैध प्रयोग आदि की शिकायत तत्काल दर्ज करा सकते हैं। शिकायत मिलते ही संबंधित अधिकारी और उड़न दस्ता दल सक्रिय हो जाते हैं।
जिलाधिकारी ने कहा है कि सहायक निर्वाची पदाधिकारी अपने क्षेत्र में नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे और उड़न दस्ता दल एवं स्थैतिक निगरानी दल के साथ निरंतर संपर्क में रहेंगे, ताकि हर शिकायत का शीघ्र सत्यापन और कार्रवाई संभव हो सके।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और मतदाताओं के विश्वास की रक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। C-Vigil एप इस दिशा में जनता और प्रशासन के बीच एक प्रभावी सेतु साबित हो रहा है।
संयुक्त निदेशक जनसंपर्क, भागलपुर ने बताया कि इस ऐप के माध्यम से आम जनता भी अब लोकतांत्रिक व्यवस्था की निगरानी में सीधा भागीदार बन रही है।