
भागलपु: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के विजयमित्रा मंडल अध्यक्ष के रूप में नितेश चौबे की को माणिक सरकार स्थित आवास पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समाजसेवा में उनके सात वर्षों के सक्रिय योगदान और सामाजिक जुड़ाव को देखते हुए भाजपा जिला एवं प्रदेश नेतृत्व की सहमति से यह महत्वपूर्ण घोषणा की गई।
सम्मान समारोह के दौरान युवा मोर्चा अध्यक्ष नितेश चौबे ने कहा कि यह पद उनके जीवन का केवल सम्मान ही नहीं बल्कि सबसे बड़ी जिम्मेदारी भी है। उन्होंने कहा कि समाजसेवा की सात वर्षों की यात्रा ने उन्हें यह सिखाया है कि “समाज की सेवा ही सच्ची पूजा है।” राजनीति उनकी पहचान हो सकती है, लेकिन समाजसेवा ही उनका धर्म रहेगा।
उन्होंने भाजपा नेतृत्व और अपने शुभचिंतकों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि सहयोग, समर्थन और स्नेह ही उनकी वास्तविक पूंजी है। नितेश चौबे ने संकल्प लिया कि वे आजीवन समाजहित और राष्ट्रहित के मार्ग पर कार्य करते रहेंगे।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। कार्यक्रम में मनोज कुमार, अर्जित घोष, कुमार नीरज, नितेश पांडे, प्रियवर, आकाश, गौतम, संदीप शर्मा, कुश मिश्रा, आयुष सिंह, अंकित, असित, गोलू, अभिषेक और नितेश साह समेत कई कार्यकर्ताओं ने नितेश चौबे को शुभकामनाएँ दीं और उनके नेतृत्व में संगठन को नई ऊर्जा और दिशा मिलने की उम्मीद जताई।