
भागलपुर की मिट्टी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से कोई भी ऊंचाई हासिल की जा सकती है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा घोषित सीए फाइनल परीक्षा परिणाम में भागलपुर के निखिल आनंद ने ऑल इंडिया रैंक 20 प्राप्त कर जिले और राज्य का नाम देशभर में रोशन कर दिया है।
खरमनचक से लेकर ऑल इंडिया तक का सफर
निखिल भागलपुर के खरमनचक मोहल्ले का रहने वाला है और बीते कुछ वर्षों से कोलकाता में रहकर सीए की पढ़ाई कर रहा था। उनकी यह सफलता महज एक परीक्षा पास करने की उपलब्धि नहीं, बल्कि अनुशासन, कठिन परिश्रम और आत्म-समर्पण की मिसाल है। निखिल छुट्टियों में घर आने पर भी सेल्फ स्टडी में डबल टाइम लगाया करते थे।
परिवार की मेहनत और भावनाएं भी हुईं सफल
रिजल्ट घोषित होते ही निखिल के घर पर बधाइयों का तांता लग गया। पूरे मोहल्ले में उत्सव जैसा माहौल है। माँ पूनम भावुक होकर कहती हैं, “बेटा शुरू से पढ़ाई में तेज था और आज उसका सपना पूरा हो गया।” वहीं पिता संदीप कुमार सालारपुरिया बताते हैं, “निखिल को पढ़ाई की इतनी लगन थी कि वह रात-रात भर पढ़ाई करता था। हमने कभी उस पर दबाव नहीं डाला, उसने खुद ही लक्ष्य तय किया और उसे हासिल किया।”
सपना था AIR-1, मिला AIR-20—फिर भी संतुष्ट हूं: निखिल
अपनी सफलता पर निखिल आनंद ने कहा, “मैंने AIR-1 के लिए तैयारी की थी, लेकिन AIR-20 हासिल हुआ। मैं इससे बेहद खुश हूं। यह सफलता भगवान, मेरे माता-पिता और दोस्तों के सहयोग के बिना संभव नहीं थी। सीए की पढ़ाई आसान नहीं होती, लेकिन अगर मन में ठान लें, तो कोई भी मंजिल दूर नहीं।”
प्रेरणा बना भागलपुर का बेटा
निखिल की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरा भागलपुर जिला गौरवांवित है। यह सफलता जिले के अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन गई है कि लक्ष्य कितना भी बड़ा क्यों न हो, मेहनत और आत्मविश्वास से उसे हासिल किया जा सकता है।