
रिपोर्ट – संजीव कुमार
सिल्क टीवी, सुल्तानगंज भागलपुर : सुलतानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पैन हाई स्कूल स्थित NH-80 एन एम हाई स्कूल के समीप एक युवक का शव देखकर सनसनी फैल गई। बताते चलें कि रोज की तरह ग्रामीण सुबह टहलने निकले हुए थे, तभी अचानक पैन हाई स्कूल के पास एक अधेड़ व्यक्ति का शव दिखाई दिया, जिसे देखते ही इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं इसकी सूचना ग्रामीणों ने सुल्तानगंज थाना को दी, जिसके बाद थाना प्रभारी लाल बहादुर ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस को शव के पास से मोबाइल और कुछ रूपये भी मिले हैं। मृतक के मोबाइल के आधार पर शव की पहचान तिलकपुर निवासी दिनेश सिंह के पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है। जो दोपहर के वक्त किसी काम से बैंक के लिए निकला था, और जब दीपक शाम तक घर वापस नहीं आया तो परिवार वाले खोजबीन करने लगे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। जबकि शाम के समय दीपक का मोबाइल भी बंद हो गया। इधर मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि मृतक दीपक सिंह के पिता स्वर्गीय दिनेश सिंह दो भाई थे और उनके छोटे भाई का नाम कुणाल सिंह है। साथ ही कहा कि मृतक की शादी 6 वर्ष पूर्व मुंगेर के बरियारपुर इटहरी गांव में हुई थी, और मृतक को 4 साल का पुत्र भी है। वहीं परिजनों ने दबी जुबान में कहा कि दीपक पिछले दो साल से अपने परिवार के साथ ही रहता था, और कुछ दिन पहले भी गांव के कुछ लोगों द्वारा दीपक सिंह के साथ मारपीट की गई थी। साथ ही कहा कि गांव के मुन्नी सिंह, मुतुल सिंह, फूकन सिंह और महेशी के बजरंगी पासवान द्वारा दीपक को जान से मार देने की धमकी बार बार दी जा रही थी।