NH 80 की स्थिति हुई जर्जर, मरम्मत पर करोड़ों खर्च, परेशानी बरकरार……

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर से कहलगांव को जोड़ने वाले एनएच 80 का न तो अब तक नव निर्माण हुआ और न ही जीर्णोद्धार। एन एच 80 की बदहाली का आलम यह है कि इस मार्ग से होकर आम आदमी तो दूर वाहन चालक भी नहीं जाना चाहते। जगह-जगह बड़े-बड़े गडढे हैं। इंजीनियरिंग कॉलेज से बाबूपुर और सबौर मोड़ तक की सड़कों में सैकड़ों छोटे-बड़े गड्ढे दिख जाते हैं। गौरतलब हो कि सबौर से कहलगांव तक एनएच- 80 पर विभाग ने करोड़ों रुपये मरम्मत के नाम पर खर्च किए, मगर सड़क की हालत में सुधार नहीं हो पाया। वहीं जर्जर सड़क से न सिर्फ आवागमन प्रभावित है, बल्कि भागलपुर-कहलगांव का विकास भी अवरुद्ध होने लगा है। वाहन चालकों ने बताया कि दिन में तो जैसे-तैसे निकल जाते हैं, मगर रात को स्थिति और भी भयावह हो जाती है। वहीं एनएच-80 पर खनकित्ता से आगे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की सड़क की स्थिति और भी खराब है। जिसकी मरम्मत अब तक नहीं हो पायी है।