
भागलपुर: भागलपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 10 के नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद गुनेश्वर मंडल को आज जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी, डॉ. नवल किशोर चौधरी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथग्रहण समारोह जिला प्रशासन परिसर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री दिनेश राम एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती श्वेता कुमारी भी उपस्थित रहीं।
जिलाधिकारी डॉ. चौधरी ने नवपदस्थापित वार्ड पार्षद को उनकी जिम्मेदारियों के निर्वहन में निष्पक्षता, ईमानदारी और पारदर्शिता बनाए रखने की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि वार्ड पार्षद की भूमिका जनसमस्याओं के समाधान और विकास कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन में अत्यंत महत्वपूर्ण होती है।
श्री गुनेश्वर मंडल ने विश्वास जताया कि वे नागरिकों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे और वार्ड में बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत रहेंगे।