
Lakhisarai News: लखीसराय जिले के लिए आज का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ, जब बिहार के उप मुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जिले में चार प्रमुख कृषि विकास परियोजनाओं का विधिवत उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं का उद्देश्य है — आधुनिक कृषि तकनीक को गांव-गांव तक पहुंचाना, किसानों की आय में वृद्धि करना और राज्य को आत्मनिर्भर कृषि की दिशा में सशक्त बनाना।
श्री सिन्हा ने कहा कि बिहार सरकार किसानों को नई तकनीक और संसाधनों से जोड़कर कृषि क्षेत्र को नई दिशा देना चाहती है। उन्होंने कहा, “इन परियोजनाओं के माध्यम से बिहार कृषि उत्पादन, बीज गुणवत्ता और बागवानी विकास के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुएगा।”
बड़हिया प्रखंड में “दलहन विकास केन्द्र का क्षेत्रीय कार्यालय” शुरू किया गया, जो दाल उत्पादन, बीज वितरण और प्रशिक्षण में अहम भूमिका निभाएगा। इससे किसानों को अतिरिक्त आय के साथ-साथ पोषण सुरक्षा को भी बल मिलेगा।
हलसी स्थित राजकीय बीज गुणन प्रक्षेत्र में “प्लग टाइप नर्सरी” और “टिश्यू कल्चर लैब” का भी शुभारंभ किया गया। ये आधुनिक प्रयोगशालाएँ नियंत्रित वातावरण में रोगमुक्त और उच्च गुणवत्ता वाले पौधों का उत्पादन करेंगी, जिससे किसानों को बेहतर उत्पादकता मिलेगी।
इसी परिसर में “आदर्श बागवानी केन्द्र – शुष्क बागवानी” की भी स्थापना की गई है, जो आम, अमरूद, आंवला और बेर जैसे फलों की उन्नत पौध तैयार करेगा। यह केन्द्र बागवानी आधारित कृषि को नई गति देगा और किसानों को कृषि विविधीकरण के नए अवसर प्रदान करेगा।
इसके अलावा, उप मुख्यमंत्री ने लगभग ₹42 करोड़ की लागत से कृषि उत्पादन बाज़ार समिति, लखीसराय के जीर्णोद्धार और आधुनिकीकरण कार्य का भी शिलान्यास किया। यह अत्याधुनिक बाज़ार परिसर किसानों को भंडारण, प्रसंस्करण और मूल्य संवर्धन की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र, कृषि विपणन निदेशालय के निदेशक शैलेन्द्र कुमार, कृषि वैज्ञानिक, प्रगतिशील किसान और बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।