
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा, सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार): भारत रत्न नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर सोमवार को भागलपुर में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसको लेकर सोमवार की सुबह बिहार बंगाली समिति की ओर से भव्य प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें काफी संख्या में समिति के अलावा कई संगठन एवं समाज के लोग शामिल हुए।
इस दौरान बाजे गाजे के साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस की वेशभूषा में घोड़े पर सवार होकर निरुपम कांति पाल ने प्रभात फेरी में हिस्सा लिया, जबकि रथ पर बैठकर सुनंदा रक्षित ने भारत माता की भूमिका में तिरंगे के साथ नजर आयी। प्रभात फेरी शहर के कई मार्गों से गुजरी और कई विद्यालय के हर आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं एवं शहरवासियों ने सुभाष चंद्र बोस के सम्मान में नारा भी लगाया। इसके अलावा लाजपत पार्क में सुभाष संघ परिवार एवं बिहार बंगाली समिति द्वारा नवनिर्मित सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान महापौर डॉ वसुंधरा लाल, उपमहापौर सलाउद्दीन अहसन, बिहार बंगाली समिति के समिति सदस्य और कई गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से नेताजी की आदमकद प्रतिमा का लोकार्पण किया। वहीं इस दौरान नेताजी के द्वारा देश के लिए किए योगदान को याद करते हुए लोगों ने जमकर नारेबाजी की और देश प्रेम के साथ उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प भी लिया। इस दौरान पूरा परिसर भारत माता की जय और नेताजी के समर्थन में किए जा रहे नारों से गूंजता रहा। मौके पर काफी संख्या में शहरवासी और कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।