
बिहार के भागलपुर जिले में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2025 के तहत लापरवाही बरतने वाले बीएलओ शिक्षकों पर बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने मतदाता सूची अद्यतन कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में कई शिक्षक बीएलओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
यह कार्रवाई सोमवार को समीक्षा भवन, भागलपुर में आयोजित एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान की गई। बैठक में जिले भर से संबंधित अधिकारियों और बीएलओ की उपस्थिति रही।
बैठक में जिलाधिकारी ने बीएलओ के कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए पाया कि कई शिक्षक बीएलओ के रूप में अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन गंभीरता से नहीं कर रहे थे। उन्होंने मतदाता सूची से संबंधित कार्यों में घोर लापरवाही बरती थी, जिससे अभियान की गति और पारदर्शिता प्रभावित हो रही थी।
डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सख्त लहजे में कहा:
“मतदाता सूची पुनरीक्षण एक संवैधानिक कार्य है, इसमें किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।“
उन्होंने सभी बीएलओ को स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से कार्य नहीं किया गया तो आगे भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि जिला प्रशासन मतदाता सूची अद्यतन को लेकर पूरी तरह सतर्क है और इसमें लापरवाही के लिए ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति अपनाई जा रही है।