
नवगछिया: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए एक वीडियो ने पुलिस महकमे को हिला कर रख दिया। वीडियो में एक पुलिसकर्मी को पीकअप चालक से अवैध रूप से रुपये वसूलते हुए देखा गया। मामला प्रकाश में आते ही नवगछिया पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लिया और तत्काल जांच के आदेश दिए।
जांच की जिम्मेदारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया को सौंपी गई। प्राथमिक जांच में वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी की पहचान BHG 370068 अजय कुमार सिंह के रूप में हुई। यह घटना 11 सितम्बर को रंगरा थाना क्षेत्रांतर्गत सड़क गश्ती के दौरान की बताई गई। जांच प्रतिवेदन में घटना की पुष्टि होने पर इसे गंभीर अनुशासनहीनता, मनमानी और संदिग्ध आचरण करार दिया गया।
जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। पीटीसीओ-48 ददन राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, BHG राजू कुमार, BHG अजय कुमार सिंह और BHG सुभाष यादव को लाइन हाजिर कर अनुशासनिक कार्यवाही हेतु जिला पदाधिकारी को अनुशंसा भेजी गई है।
पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले ऐसे कृत्यों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आम जनता में पुलिस की छवि बनाए रखने और विश्वास कायम रखने के लिए इस तरह की त्वरित और कठोर कार्रवाई आवश्यक है। नवगछिया पुलिस ने यह संदेश भी दिया है कि यदि कोई भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य से भटकता है और अवैध कार्यों में लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोरतम कदम उठाए जाएंगे।।