11 फरवरी को आयोजित होगा राष्ट्रीय लोक अदालत, 26 बेंच पर होगी सुनवाई….

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर शनिवार को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर गुरुवार को भागलपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भागलपुर डालसा की सचिव ज्योति कुमारी ने बताया कि 11 फरवरी को भागलपुर व्यवहार न्यायालय परिसर समेत नवगछिया और कहलगांव कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत समारोहपूर्वक आयोजित किया जाएगा। सचिव ज्योति कुमार ने बताया कि इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है, और इस बार सुनवाई के लिए कुल 26 बेंच तैयार किया जा रहा है।
डालसा सचिव ने बताया कि भागलपुर व्यवहार न्यायालय परिसर में 17 बेंच, नवगछिया में 7 बेंच और कहलगांव में 2 बेंच का गठन किया गया है। जहां न्यायिक पदाधिकारियों की मौजूदगी में लंबित सुलहनीय मामलों का निबटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह वर्ष 2023 का पहला राष्ट्रीय लोक अदालत है, जिसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा के अध्यक्ष, जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक समेत कई न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता और पक्षकार शामिल होते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार के राष्ट्रीय लोक दलित में पहले से अधिक मामलों का निष्पादन हो, इसके लिए प्रचार-प्रसार और जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से प्रयास किया जा रहा है। वहीं राष्ट्रीय लोक अदालत में बिजली, बीएसएनएल, पोस्टल, बैंक, सुलहनीय आपराधिक मामले, मोटर वाहन विवाद, पारिवारिक विवाद, विवाह सम्बन्धी विवाद समेत कई तरह के मामले की सुनवाई होगी।