
भागलपुर/ नाथनगर: लंबे इंतजार के बाद नाथनगर प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति को आखिरकार अपना नया कार्यालय मिल गया। प्रखंड परिसर में बने इस कार्यालय का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काट कर कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया।
इन प्रमुख हस्तियों ने किया उद्घाटन
उद्घाटन समारोह में समिति के अध्यक्ष ललन कुमार सिंह, उपाध्यक्ष मनीष कुमार यादव, सदस्य सचिव सह प्रखंड विकास पदाधिकारी शालिनी कुमारी, तथा पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत मंडल सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। मौके पर पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी जेड हसन, जदयू जिलाध्यक्ष बिपिन बिहारी सिंह, भाजपा नेता गिरीश कुमार चौधरी, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सुनीता गोस्वामी, जदयू नेता पप्पू मंडल, शिशुपाल भारती और मधुसूदनपुर थानेदार मो. सफदर अली समेत कई लोग उपस्थित रहे।
अतिथियों का हुआ सम्मान
समारोह में आए सभी अतिथियों को पुष्प माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सदस्यों और पदाधिकारियों ने कार्यालय की उपयोगिता, योजनाओं की निगरानी और लोगों से सीधे संवाद की महत्ता पर प्रकाश डाला।
जनसंपर्क और विकास कार्यों में मिलेगी गति
समिति अध्यक्ष ललन कुमार सिंह ने कहा,
“अब आम लोग सीधे कार्यालय में आकर अपनी समस्याएं रख सकेंगे। इससे योजनाओं के क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग बेहतर होगी और क्षेत्रीय विकास के लिए ठोस रोडमैप तैयार किया जा सकेगा।”
वहीं उपाध्यक्ष मनीष कुमार यादव ने खुशी जताते हुए कहा कि कार्यालय से जनता को सीधे सुविधा मिलेगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि
“फिलहाल यह कार्यालय आकार में छोटा है, लेकिन जल्द ही इसे किसी बड़े स्थान पर स्थानांतरित करने की पहल की जाएगी।”
नियमित कार्य संचालन में सहूलियत
पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी जेड हसन ने कार्यालय मिलने को एक अहम उपलब्धि बताते हुए कहा कि इससे योजनाओं के नियमित निष्पादन में सहूलियत होगी और लोगों की समस्याएं भी समय पर हल होंगी।