
सुल्तानगंज/भागलपुर: सावन की पहली सोमवारी के शुभ अवसर पर सुल्तानगंज के नमामि गंगे घाट पर आस्था का विराट दृश्य देखने को मिला। देशभर से लाखों की संख्या में शिवभक्त यहां जुटे और भगवा रंग में रंगी इस पुण्यभूमि पर भक्ति की बयार बहती रही।
उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, असम, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों से कांवड़िए सुल्तानगंज पहुंचे, जहां उन्होंने उत्तरवाहिनी गंगा में पवित्र स्नान कर जलभरी की रस्म अदा की। इसके बाद शिवभक्तों ने ‘बोल बम’ के जयघोषों के साथ 105 किलोमीटर की पदयात्रा शुरू कर दी, जो देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में जाकर समाप्त होगी।
अजगैवीनाथ धाम, नमामि गंगे घाट और पूरे सुल्तानगंज क्षेत्र में भक्तों की मौजूदगी से माहौल पूरी तरह भगवामय हो गया। घाटों और कांवड़िया पथ पर हर तरफ हर हर महादेव और बोल बम की गूंज सुनाई दे रही है।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाटों पर विशेष सफाई व्यवस्था, चेंजिंग रूम, मेडिकल कैंप और जलपान की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है—सीसीटीवी निगरानी, क्विक रिस्पॉन्स टीम, महिला पुलिस बल और आपदा राहत दलों की तैनाती सुनिश्चित की गई है।
सावन की पहली सोमवारी पर यह दृश्य न केवल सुल्तानगंज की आध्यात्मिक महत्ता को रेखांकित करता है, बल्कि यह बताता है कि शिवभक्ति किस तरह जन-जन के हृदय में गहराई से रची-बसी है।