
भागलपुर: भागलपुर एयरपोर्ट का सुनसान मैदान बुधवार रात अचानक चर्चा का केंद्र बन गया, जब एक युवती दो युवकों के साथ संदिग्ध परिस्थिति में पुलिस की पकड़ में आ गई। रात करीब 8 बजे डायल 112 की गश्ती टीम को एयरपोर्ट के मैदान में हलचल दिखी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने देखा कि एक युवती और दो युवक पूरी तरह निजी माहौल में बैठे थे।
पुलिस पूछताछ में युवती ने खुद को बिहपुर की रहने वाली बताया और कहा कि वह दोस्तों के साथ घूमने आई थी। तलाशी के दौरान युवती के बैग से किताबें और एक घरेलू चाकू बरामद हुआ। इस पर युवती का कहना था कि चाकू घर के इस्तेमाल के लिए है, किसी गलत काम के लिए नहीं।
जब पुलिस ने युवती के पिता से फोन पर बात कराई, तो उन्होंने बेटी की बातों पर भरोसा जताया। चूंकि कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई, पुलिस ने तीनों को चेतावनी देकर छोड़ दिया।
यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है—क्योंकि मोहब्बत पर कोई पाबंदी नहीं, लेकिन देर रात एयरपोर्ट मैदान को डेट पॉइंट बनाना सुरक्षा और जिम्मेदारी, दोनों पर सवाल खड़े करता है।