
सुल्तानगंज (भागलपुर): सावन के पावन माह में श्रद्धा और आस्था का विशाल जनसैलाब रविवार को देखने को मिला, जब तीसरी सोमवारी के अवसर पर अजगैबीनाथ धाम से लाखों डाक कांवरिया और बोल बम कांवरिया उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान कर गंगाजल लेकर देवघर स्थित बैधनाथ धाम के लिए रवाना हुए।
पूरे क्षेत्र में “हर हर महादेव” और “बोल बम” के जयघोष गूंजते रहे, जिससे अजगैबीनाथ नगरी भक्ति और श्रद्धा के रंग में रंगी नजर आई।
महागठबंधन प्रत्याशी ने कांवरियों को बांटे फल
इस मौके पर राजद नेता सह महागठबंधन के संभावित विधायक प्रत्याशी रामचन्द्र चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ एक नि:शुल्क कांवरिया सेवा शिविर का आयोजन किया, जहां हजारों डाक कांवरियों और बोल बम कांवरियों के बीच फल (विशेष रूप से केला) और फ्रूटी का वितरण किया गया।
रामचन्द्र चौधरी ने इस अवसर पर बाबा भोलेनाथ से प्रार्थना की कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बने और तेजस्वी प्रसाद यादव राज्य के मुख्यमंत्री बनें, ताकि बिहार के लोगों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।
स्थानीय नेताओं ने दिया सेवा का संदेश
इस शिविर में राजद नेत्री डॉ. नैनिका, किरण भारती और मंजीत ठाकुर भी उपस्थित थीं। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सेवा शिविर के माध्यम से हजारों कांवरियों की सेवा का सौभाग्य प्राप्त हुआ। कांवरियों ने भी शिविर की व्यवस्था की सराहना करते हुए “हर हर महादेव” के जयघोषों के साथ आभार प्रकट किया।
प्रशासन ने की सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था
इस अवसर पर जिला प्रशासन ने कांवरियों की सुरक्षा एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए गंगा घाट से लेकर कच्ची कांवरिया पथ तक सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे। जगह-जगह पुलिस बल, महिला सुरक्षा कर्मी एवं सैफ के जवान तैनात किए गए हैं ताकि कांवरियों को कोई परेशानी न हो।